Breaking News

एनआईटी जमशेदपुर में तकनीकी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित Students who performed better in technical education were honored in NIT Jamshedpur.

आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में संस्थान के पूर्व छात्र संगठन का छात्रवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ0 मीरा मुंडा और एनआईटी के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, पूर्व छात्र और आरएसबी ग्लोबल के चेयरमैन आरके बेहरा, निदेशक गौतम सूत्रधर, रजिस्ट्रार निशीथ कुमार राय, चित्तरंजन जी सहाय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर निदेशक गौतम सूत्रधर ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ के अधिष्ठाता औद्योगिक संबंध के प्रो. केबी यादव ने निदेशक और अन्य पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्वेता सुधा ने किया। समारोह में तकनीकी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ0 मीरा मुंडा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति से जुड़े ऐसे कार्यक्रम संस्थानों में आयोजित करने से छात्र-छात्राओं का पढ़ाई पर फोकस के साथ मनोबल भी ऊंचा रहता है और वह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश एवं राष्ट्रहित में कार्य करने को प्रेरित रहते हैं। उन्होंने कहा कि एनआईटी के छात्र आज देश-विदेश में संस्थान और भारत का परचम लहरा रहे है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि छात्रवृत्ति से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों को अन्य शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि छात्र इससे प्रेरित हों। इस मौके पर प्रो0 गौतम सूत्रधर ने शोध सहयोग, तकनीकी उन्नति एवं नवाचार-प्रेरित परियोजनाओं में पूर्व छात्रों की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व छात्रों की विशेषज्ञता संस्थान के भविष्य को आकार देने में सहायक हो सकती है। कार्यक्रम के अंत में चयनित छात्रों को देकर सम्मानित किया गया। विदित है कि प्रतिवर्ष एनआईटी जमशेदपुर में शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close