गम्हरिया : प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत सचिवालय में मुखिया निरोला सरदार की अध्यक्षता में जीपीडीपी के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में विभिन्न प्रकार के ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीपीडीपी क्रियान्वयन योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, आरटीपीएस, स्वच्छता, मनरेगा, कृषि, आवास एवं अन्य सभी प्रकार के विकास योजनाओं के क्रियाकलापों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभा में पंचायत सचिव स्मृति पंडा, पंसस विकास कुमार, उपमुखिया रेणु देवी, वार्ड सदस्य अनिता देवी, पूर्व पंसस अजीत सिंह, सविता महतो समेत पंचायत के सभी प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments