Breaking News

धूमधाम से मनाया गया श्रीराम डिवाइन एकेडमी गम्हरिया का वार्षिकोत्सव Shri Ram Divine Academy Gamhariya's annual festival celebrated with pomp

गम्हरिया : श्रीराम डिवाइन एकेडमी, गम्हरिया का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, टाटा स्टील कर्राटे मुख्य कोच शिहान एल नागेश्वर राव, एसआरडी सोसायटी के अध्यक्ष जनार्दन कुमार तथा विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात, स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं जिनके कंधे पर देश के नवनिर्माण की जिम्मेदारी होती है। उन्हें एक कुशल निर्माता बनाने का दायित्व शिक्षकों की ही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास संभव है। इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर अवश्य ध्यान दें ताकि उन्नत व विकसित समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसकी लोगो ने काफी सराहना की। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, विगत दिनों आंध्र प्रदेश में आयोजित चौथी इंटर स्टेट गोजु रियु ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यालय के छात्र रितेश प्रमाणिक, ध्रुव तिवारी, जयदेव चौधरी, आदित्य सिंह व प्रीतम कुमार, रजत पदक प्राप्त करने वाले नीतीश कुमार व रितिका कुमारी तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाली छात्रा अदिति कुमारी को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएस प्लस टू उवि गम्हरिया के प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव, शिक्षाविद बंशीधर कुंडू, पूर्व ज़िप सदस्य अशोक साहू, निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विद्यालय की प्राचार्या वंदना सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close