Breaking News

ग्रामीण विकास सचिव और मनरेगा आयुक्त ने पंचायतों का दौरा कर विकास योजनाओं का लिया जायजा Rural Development Secretary and MNREGA Commissioner visited Panchayats and took stock of development schemes

सरायकेला : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन एवं मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल द्वारा मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उंक्त पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक महेंद्र उरांव द्वारा तैयार किया गया बागवानी मिशन का अवलोकन किया। साथ ही, वहां सिंचाई योजना और आवास योजना की प्रगति का भी उनके द्वारा निरीक्षण कर इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को बरसात से पूर्व सभी विकास योजनाओं को अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं और योजनाओं के प्रभाव की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी के अलावा पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक और जिला ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी  व कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close