Breaking News

श्रम नियोजन विभाग के तेज तर्रार पदाधिकारी राजेश प्रसाद बने माध्यमिक शिक्षा विभाग झारखंड के निदेशक Rajesh Prasad, a bright official of Labor Planning Department, became the Director of Secondary Education Department, Jharkhand

रांची(Ranchi) :  झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित सम्प्रति पदास्थापन हेतु प्रतिक्षारत पदाधिकारी राजेश प्रसाद को माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक, झारखंड पद पर पदस्थापित कर दिया गया है। तेज तर्रार पदाधिकारी के रूप में माने जाने वाले राजेश प्रसाद पूर्व में श्रम, नियोजन विभाग में संयुक्त श्रमायुक्त सह उप श्रमायुक्त जमशेदपुर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया जहां पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close