जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित राजदोहा गांव में माझी बाबा युवराज टुडू की अध्यक्षता में जिले के माझी बाबा की बैठक हुई। बैठक में संथाल समाज के शैक्षणिक व आर्थिक तरक्की समेत उसके सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। बैठक में घाटशिला से बैजू मुर्मू, मधु सोरेन, सुशील हांसदा समेत जमशेदपुर, करनडीह, पोटका से माझी बाबा ने शिरकत किया। इससे पूर्व माघ पूर्णिमा के मौके पर संथाल समाज में शिक्षा की देवी विदुचदान की पूजा अर्चना की गई।
0 Comments