Breaking News

घोडाबाबा मन्दिर में पूजा कर बाइक से प्रयागराज रवाना हुए गम्हरिया के चार युवक Four youths from Gamhariya left for Prayagraj by bike after worshiping in Ghodababa temple

गम्हरिया : घोडाबाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर गम्हरिया क्षेत्र के चार युवक बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान युवकों ने बताया कि 144 वर्ष पश्चात अब यह महाकुंभ का योग आया है। इसलिए इस महाकुंभ में हर एक व्यक्ति को जाकर स्नान करना चाहिए। बताया कि उन्होंने प्रयागराज के लिए बस और ट्रेन के टिकट का काफी प्रयास किया, लेकिन टिकट उपलब्ध नहीं हो पाया। हवाई जहाज की टिकट काफी ज्यादा महंगी होने के कारण उन्होंने तय किया कि अब वह इस दूरी को अपनी बाइक से ही तय करेंगे। बाइक से प्रयागराज रवाना होने वालों में गम्हरिया निवासी गौरव बनर्जी, अनुज कुमार दास, फुची गोराई एवं सुकुमार दास शामिल हैं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close