जादूगोड़ा : तिलका जयंती के मौके पर नरवापहाड़ में बाबा तिलका माझी मेमोरियल सोसाइटी की ओर से हाड़तोपा फुटबॉल मैदान में फूटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 16 टीमें मैदान में उतरी थी। फाइनल मैच आशीष स्पोर्टिंग डोमजूड़ी और रुसीक अखाड़ा बाघमारा के बीच खेला गया। इस रोमांचित मैच में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई।अंत में प्लेंटी शॉर्ट में आशीष स्पोर्टिंग की टीम 4-3 गोल से विजेता बनी जबकि रसिक अखाड़ा बाघमारा की टीम उप विजेता रही। सोसायटी की ओर से विजेता टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जबकि उप विजेता टीम को 20 हजार रुपया नगद प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में हाड़तोपा के माझी बाबा पिरु किस्कू, लखन हेंब्रम, दुर्गा मार्डी, मुखिया अलादि हांसदा, पूर्व मुखिया मालती हांसदा, लालू राम किस्कू, सालखु मुर्मू, दासमत हांसदा, मुचीराम सोरेन, महेश्वर मार्डी, सालुराम किस्कू, सोमाय किस्कू, राजाराम सोरेन, दुर्गा हांसदा, बबलु हांसदा, मोहन मुर्मू, बुराई टुडू, फकीर सिंह, लक्ष्मण मार्डी, शोभानाथ किस्कू एवं गाजिया हांसदा ने अहम योगदान दिया।
0 Comments