Breaking News

एक्सआईटीई कॉलेज द्वारा ऊपरबेड़ा पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान Cleanliness campaign conducted by XITE College in Uparbeda Panchayat

गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गम्हरिया प्रखंड के ऊपरबेड़ा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलेज के एनएसएस विभाग के स्वयंसेवकों द्वारा गांव में कई स्थानों पर तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की  गांव का सर्वे भी किया गया। इस दौरान उंक्त गांव का सर्वे भी किया गया। सर्वे के दौरान मौजूद मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी द्वारा कई जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर एनएसएस अधिकारी नवल नारायण चौधरी, सहायक शिक्षिका नमिता कुंभकार, मो0 समीर अंसारी समेत कई स्वंयसेवक उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close