गम्हरिया : श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से आयोजित 17वें वार्षिक महाशिवरात्रि महोत्सव में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया की कक्षा दो की छात्रा कुमारी शिवांशी ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान उसने अपनी अद्भुत नृत्य कला से सबका मन मोह लिया। हज़ारों दर्शकों से भरे श्री राम मंदिर प्रांगण में शिवांशी ने "पार्वती बोली शंकर से...." भजन पर अपनी प्रस्तुति दी। उसके इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए भारतीय तिब्बत सीमा बल के आईजी ए.पी. एस. निम्बाडिया द्वारा उसे पुरस्कृत किया गया। शिवांशी की छोटी सी उम्र में इस प्रकार का प्रदर्शन कर पुरस्कृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भी बधाई दी गई है।
0 Comments