Breaking News

बंगला भाषा को बढ़ावा देने के लिए चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट ने स्कूलों में बांटे बंगला किताब, खिले बच्चों के चेहरे बंगला भाषा को बढ़ावा देने के लिए चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट ने स्कूलों में बांटे बंगला किताब, खिले बच्चों के चेहरे

जादूगोड़ा : झारखंड के स्कूलों में विलुप्त होती बंगला भाषा की पढ़ाई  को बढ़ावा देने व प्रचार-प्रसार हेतु  श्री-श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट आगे आई है। बुधवार को नरवापहाड़ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुखराडीह स्कूल के बच्चों के बीच बंगभाषी किताब का वितरण किया।बंगभाषी किताबें पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की मेजबानी चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट व झारखंड बंग भाषी समन्वय समिति ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर श्री-श्री चैतन्य वेलफेयर फंड के ट्रस्टी  सह अध्यक्ष लक्खी दास, सचिव शंकर दास, कोषाध्यक्ष राहुल दास, सदस्य तापस कुमार दास, प्रभाकर दास, शुक्रा सिंह, धनुराज हेंब्रम, बीरबल दास, मोटू सिंह, टेल्को तीयू, विद्यालय के प्रधानाध्यक अरूण कुमार, मनोज सिंह, बागुन पातर, मंजूषा केरकेट्टा, बेबी मार्डी, कल्पना भगत आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close