Breaking News

कांड्रा में 9.80 लाख की लागत से बन रहे सड़क का जिप अध्यक्ष व सदस्य ने किया शिलान्यास Zip President and member laid the foundation stone of the road being built in Kandra at a cost of Rs 9.80 lakh

कांड्रा : गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत मुख्य पथ से रौनक गुप्ता के घर तक तथा हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर से स्टेशन तक करीब 9.80 लाख रुपए प्राक्कलित राशि से बनने वाली पीसीसी सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया। मौके पर मौजूद ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा  तथा ज़िप सदस्य पिंकी मंडल ने शिलापट्ट अनावरण कर दोनों पथों का शिलान्यास किया। बताया गया है कि 15वीं वित्त योजना के तहत कुल 540 फीट इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग किया जा रहा था। इस सड़क के बन जाने से कांड्रा व आसपास के 48 गांव के लोगों को सहूलियत होगी। इस मौके पर भाजपा नेता राम हांसदा, मुखिया शंकरी सिंह, उप मुखिया रीना मुखर्जी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close