आदित्यपुर : आदित्यपुर ऑटो कलस्टर सभागार में सीआईआई, झारखंड का दो दिवसीय उद्योग कॉर्निवल सोमवार से शुरु हुआ। टेक्नोवेट, सस्टेन और सेफगॉर्ड शेपिंग टूमॉरो इंडस्ट्रीज विषय पर आयोजित उद्योग कॉर्निवल का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एमएसएमई (डेवलपमेंट एंड फेसिलिटेशन ऑफिस, राँची), भारत सरकार के संयुक्त निदेशक इन्द्रजीत यादव, सीआईआई, झारखंड के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार वर्मा तथा सीआईआई (ईआर एमएसएमई सब कमेटी) के चेयरमैन संजय सब्बरवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे। उद्योग कार्निवल का फोकस रक्षा, रेलवे, आईटी, स्थिरता, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, एमएसएमई, इंजीनियरिंग और उपकरण निर्माण से जुड़े कई हितधारकों को एक छत के नीचे लाना और संबंधित क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करना है। उद्योग कॉर्निवल में लगभग 25 संगठन अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीआईआई, झारखंड के चेयरमैन रणजोत सिंह ने तथा थीम संदेश सीआईआई, झारखंड (एमएसएमई पैनल) के संयोजक राजीव बंसल ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीआईआई, झारखंड के वाईस चेयरमैन ऋतुराज सिन्हा ने दिया। उद्योग कॉर्निवल का समापन आगामी 25 फरवरी को होगा। इस दौरान उप निदेशक सुजय कुमार के नेतृत्व में आदित्या इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में उद्योग कॉर्निवल का अवलोकन किया तथा तकनीकी विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर इन्द्रजीत, अभिषेक कुमार, शुभम नायक आदि उपस्थित थे।
0 Comments