गम्हरिया : विद्या भारती उच्च विद्यालय, गम्हरिया में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन से बारहवीं तक के काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में छात्रों-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन पर उन सभी प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुधांशु सरकार, सचिव हिमांशु सरकार, प्रधानाध्यापक, खेल शिक्षक त्रिभुवन बेसरा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments