जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अस्तिव के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम में मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया और उनके साथ बैठकर उनका हाल जाना। इस दौरान संक्रांति से पूर्व उनके बीच चुड़ा, गुड, तिलकुट, लाई आदि का वितरण किया गया जिससे की उनको अपने परिवार से दूर रहने का दर्द कुछ कम किया जा सके। इस दौरान उनके चेहरे पर संतुष्टि साफ झलक रही थी। सभी ने अपना सुख-दु:ख साझा किया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक सदस्य मीरा तिवारी के साथ अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे , टीआरएफलेबर यूनियन के महासचिव सह समाजसेवी अंजनि कुमार, अनिता तिवारी, रीता शर्मा, ममता चौबे, चंदा मिश्रा, बिंदु देवी, बेबी राउत, गीता गोराई आदि उपस्थित रहीं।
0 Comments