आदित्यपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आदेश और श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास उद्योग मंत्री झारखंड सरकार संजय प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम राजद पुरेंद्र नारायण सिंह मुसाबनी पहुंचे और प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान से पूर्व रात्रि में बैरिकेडिंग टूट जाने के कारण हुए भगदड़ के दौरान हादसे के शिकार मृतक मुसाबनी निवासी शिवराज गुप्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मऊभंडार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से प्रयागराज हादसे में दिवंगत लोगों के परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा राशि प्रदान की जाए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पूर्णावृति ना हो। स्व0 शिवराज गुप्ता के पुत्र शिवम राज, पत्नी, बेटी एवं परिजनों, मित्रजनों व स्वजनों से मिलकर माननीय उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का शोक संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि ईश्वर स्व0 शिवराज गुप्ता को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों, मित्रजनों व स्वजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने मंत्री संजय प्रसाद यादव से दिवंगत शिवराज गुप्ता के पुत्र शिवम राज से मोबाइल पर बात करवाई। उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पूरा राष्ट्रीय जनता दल परिवार प्रयागराज हादसे में दिवंगत परिवार के साथ खड़ा है। उद्योग मंत्री के हवाले से पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि जमशेदपुर दौरे के क्रम में उद्योग मंत्री मुसाबनी आकर दिवंगत शिवराज गुप्ता के परिजनों से मिलेंगे। परिजनों से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसएन यादव, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, विशाल राणा सहित अन्य लोग शामिल थे।
0 Comments