जादूगोड़ा : मुर्गाघुटु ( नरवा पहाड़) स्थित फ्लोरा ग्रीन फॉर्म हाउस में रैयतों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में फॉर्म हाउस की विभिन्न सनस्याओं के निदान को लेकर नई कमिटी का गठन गया। इस नई कमिटी में नरवापहाड़ यूसिलकर्मी नागेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया जबकि राम बालक सिंह सचिव चुने गए। इसके अलावे उप सचिव विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मोना राहत हुसैन व कोषाध्यक्ष राजीव रंजन को बनाया गया। बैठक में डॉ0 अंकित, बाबूलाल डे, इमरान अहमद, मोना राहत हुसैन, वी एस मारवाह, संजीव कुमार, वीके सिंह, सन्नी प्रकाश, वीएल दास समेत नरवापहाड़ , तूरामडीह,जमशेदपुर ,गोविंदपुर, अदित्यपुर, मानगो, बिस्टुपुर आदि क्षेत्रों से लोगों ने हिस्सा लिया था।
0 Comments