गम्हरिया : गम्हरिया स्थित डिवाइन एजुकेशन सेन्टर तथा अपुर पाठशाला में भारत के महान स्वतंत्रता संग्रामी सुभाष चंद्र बोस का 128वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शिक्षकों और संस्थान के बच्चों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथ घोष, नारायण जोरदार और जॉय चक्रवर्ती उपस्थित थे। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। अंग्रेजों से लड़ने के लिए उन्होंने ही आज़ाद हिंद फौज की स्थापना किया था। इस अवसर पर संस्थान के संचालन जयंत कुमार बोस, सविता बख्शी, सौरभ प्रमाणिक समेत काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments