Breaking News

सांसद जोबा मांझी ने आदित्यपुर में किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास MP Joba Manjhi laid the foundation stone for PCC road construction work in Adityapur

क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने सांसद से की जयप्रकाश उद्यान का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
आदित्यपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मंगलवार को आदित्यपुर में नगर विकास एवं आवास विभाग से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण आदित्यपुर के वार्ड संख्या-17 में टाटा-कांड्रा सर्विस रोड से लक्ष्य अपार्टमेंट तक किया जाएगा। यह सड़क क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग में शामिल थी। इस मौके पर सांसद ने स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा सड़क के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सांसद ने कहा कि वह सिंहभूम संसदीय क्षेत्र सहित आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है। निवास स्थान दूर होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों से संवाद में परेशानी होती है। इसे दूर करने के लिए जल्द ही यहां कार्यालय खोलूंगी ताकि समय समय पर लोगों से मिल सकूं और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकूं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद से जयप्रकाश उद्यान का सुन्दरीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। इसके अलावा उद्यान से फ्लैट तक नाली निर्माण समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इसपर सांसद ने कहा बिंदुवार लिखित समस्या बताएं, ताकि समाधान किया जा सके। इस मौके पर सांसद ने सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कनीय अभियंता हरिनंदन रजक को सम्मानित किया। शिलान्यास के अवसर पर दयाशंकर सिंह, सुधीर सिंह, रामवृद्ध गुप्ता, राजू सिंह, प्रेम निर्मल, प्रेम कुमार, राजेश वर्मा, कमल नयन समेत काफी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close