जादूगोड़ा : यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ की तूरामडीह मिल इकाई की बैठक की सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सृजन टुडू ने किया। बैठक में तूरामडीह मिल डिविजन इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें सह सचिव की जिम्मेदारी मानिक चाँद मुर्मू को सौंपा गया। इसके अलावे पांच कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया जिसमे मंगल टुडू, गोमा सरदार, आनंद सामद, गुरबा हांसदा और अमर सामद को रखा गया है।
0 Comments