Breaking News

हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने टॉगराईन पंचायत में लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर Hans Foundation's mobile medical unit organized a free eye check-up camp in Tograin Panchayat

जादूगोड़ा : जमशेदपुर की हंस फाउंडेशन नामक संस्था की ओर से गुरुवार को टॉगराईन पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से आयोजित चलंत मोबाइल मेडिकल शिविर में 115 लोगों की  नेत्र जांच और 125 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गई। वहीं शिविर में पहुंचे 125 से ज्यादा गर्भवती महिला, चर्म रोगी, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सक डॉ0 अंकिता, डॉ0 रोहित कुमार मेहता, डॉ0 प्रिंस राज, डॉ0 विनय महतो, एएनएम राधा टुडू,  संजय प्रसाद मोनालिसा, वीएचडब्ल्यू मौसमी पातर, ममता रजक, ग्राम प्रधान सिंगरई माझी, टॉगराईन ग्राम प्रधान मंगल पान, शिवचरण सरदार, विद्याधर मंडल आदि का अहम योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close