Breaking News

सरायकेला-खरसावां जिला में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान और विनिष्टीकरण का दिखने लगा असर The effect of awareness campaign and destruction against illegal opium cultivation in Seraikela-Kharsawan district is visible


सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस के पदाधिकारी दुरुह क्षेत्रों में जाकर लोगों को अफीम की खेती व बिक्री निषेध पर जागरुक कर रहे है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का असर अब ग्रामीणों में भी दिखने लगा है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती लखनडीह गांव के ग्रामीणों ने बैठक किया. बैठक में अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्णय लिया गया. बुधवार को खरसावां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती लखनडीह गांव के ग्रामीणों  द्वारा ग्राम सभा कर अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही ग्रामसभा में इनके द्वारा आगे से अफीम की अवैध खेती नहीं करने का निर्णय लिया गया. अवैध अफीम के खिलाफ जागरुकता अभियान एवं लगातार पुलिस के द्वारा अवैध अफीम के पोधौ को विनिष्ट कर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के कारण पूर्व में नक्सल प्रभावित रिडिंग पंचायत के रायजाम गाँव के पहाड़ी क्षेत्रों में लगाए गए अफीम के खेतों से मोह भंग होने लगा है. इस कारण पूर्व से लगे अफीम के बहुत सारे खेतों पर बडे बडे घास आ गए है जिससे अफीम के पौधे नष्ट हो रहे है और बहुत सारे खेतों में पानी नहीं देने के कारण भी अफीम के पौधे नष्ट हो रहे है।  सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से लोग प्रभावित हो रहे है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार व आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अवैध रुप से की जा रही अफीम की खेती को विनष्ट करने के साथ-साथ लोगो को अफीम की खेती व बिक्री निषेध पर जागरुक भी किया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के बीच वैकल्पिक खेती के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है। लोगों में अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरुकता आई है. अफीम की खेती कानूनन व सामाजिक तौर पर भी अपराध है.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close