गम्हरिया : जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को गम्हरिया थानांतर्गत गांडेडूंगरी और आदित्यपुर थानांतर्गत सापड़ा व उत्तमडीह में शराब अड्डों पर छापेमारी की गई। उंक्त छापेमारी के क्रम में करीब 900 किग्रा जावा महुआ नष्ट किया गया। साथ ही, करीब 60 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया। छापेमारी की भनक लगते ही उन अड्डों से संचालक फरार हो गए। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है। उसके बाद उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाएगा।
0 Comments