Breaking News

जियाडा द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिन 80 अवैध निर्माण किया गया जमींदोज On the first day of the encroachment removal campaign run by JIADA, 80 illegal constructions were demolished

आदित्यपुर : जियाडा की ओर से औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न चरणों में सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हटाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन कर रहे थे। साथ ही, दंडाधिकारी के रूप में जियाडा के आईओ अश्विनी कुमार भी शामिल थे। इस दौरान आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक के फुटपाथी दुकानों को हटाया गया। इसके तहत सड़क के दोनो तरफ करीब 80 अवैध दुकानों को हटाया गया। इस दौरान जियाडा के द्वारा जेसीबी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति में अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान अंचल अधिकारी अरविंद बेदिया भी मौजूद रहे। बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों द्वारा बेतरतीब ढंग से फुटपाथ को कब्जा कर लिए जाने से औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले बड़े वाहनों को परेशानी हो रही थी।इसके साथ ही यह भी सूचनाएं मिल रही थी कि इन फुटपाथी दुकानों में कई तरह के अवैध धंधे भी संचालित हो रहे थे। यहां अपराधियों के शरण लेने की भी सूचनाएं मिल रही थी। उन्होंने बताया कि वैसे भी औद्योगिक क्षेत्र के सभी सेक्टरों में सडको और नालियों का निर्माण नए सिरे से होना है जिसे देखते हुए भी फुटपाथों को क्लियर करना जरूरी था। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। विदित है कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर पूर्व भी औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न चरणों में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था। उसके बाद भी पुन: अतिक्रमणकारीयों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। लंबे समय से कंपनी मालिकों के द्वारा यह मांग की जा रहा थी। उसके बाद अभियान शुरू किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में आज प्रथम दिन एनआइटी मोड़ से रेलवे ओवरब्रीज तक अभियान चलाया जाना है। जबकि दूसरे दिन ब्रीज के दूसरे तरफ से सीतारामपुर डैम तक अभियान चलाया जाएगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close