Breaking News

राज्य के 25 हजार जविप्र प्रणाली के दुकानदारों को मिले बीमा का लाभ-फुलकान्त झा 25 thousand JVIP system shopkeepers of the state should get the benefit of insurance - Phulkant Jha

ग़म्हरिया : कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह जन वितरण प्रणाली संघ के कोल्हान संयोजक फुलकांत झा ने सरकार से दुकानदारों की सुधि लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सरकार की उदासीनता के कारण जन वितरण प्रणाली से जुड़े राज्य के 25 हजार 732 दुकानदारों की स्थिति अत्यन्त बदतर अवस्था में पहुंच चुकी है। सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के 72 लाख कार्डधारियों तक राशन मुहैया कराने वाले राशन दुकानदारों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने की मांग भी लंबित है। झा ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए दुकानदारों को बीमा योजना का लाभ देने की अपील की है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close