Breaking News

टिस्को मजदूर यूनियन की ओर से वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट अवार्ड समारोह आयोजित VG Gopal Study Grant Award Ceremony organized by TISCO Mazdoor Union

गम्हरिया : टिस्को मजदूर यूनियन की ओर से प्रसिद्ध मजदूर नेता बीजी गोपाल की स्मृति में बी.जी. गोपाल स्टडी ग्रांट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। टिस्को ग्रोथ शॉप परिसर स्थित वी.जी. गोपाल स्टडी सेंटर में आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम यूनियन के सदस्यों और कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा स्व0 बीजी गोपाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टीजीएस के महाप्रबंधक शरद शर्मा ने कहा कि गोपाल बाबू मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। उनकी स्मृति में इस प्रकार का आयोजन ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इस समारोह में पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं से जीवन मे आगे बढ़ने के लिए और अधिक परिश्रम करने की बात कही।  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टीजीएस में उत्पादन विभाग प्रमुख पंचम टांक ने भी समारोह को सम्बोधित किया और पुरस्कृत कर्मचारियों व बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर 28 बार रक्तदान करने वाले आनंद कुमार सिंह, 25 बार रक्तदान करने वाले रंजन कुमार व राकेश कुमार, राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा समृद्धि कुमारी, स्किल डेवलपमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी राजीव भूषण, एथिक मंथ चैंपियन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जया झा व अमित राय, दसवीं की परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण होने वाली तनिशा तिवारी, आर्यन कुमार, जितेन टुडू और सुजीता महतो को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिवलखन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र उपाध्याय ने दिया। इस मौके पर यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्य समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close