Breaking News

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने समारोह आयोजित कर कोल्हान के पत्रकारों को किया सम्मानित Press Club of Saraikela- Kharsawan organized a ceremony and honored the journalists of Kolhan

मीडिया जगत को अस्तित्व बचाए रखने की है जरूरत : अरविंद सिंह
आदित्यपुर : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से सोमवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में मीडिया महाकुंभ-2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोल्हान के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू नेता सह समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ0 मृत्युंजय कुमार, वरिष्ट पत्रकार प्रमोद झा आदि मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद ही किसी तरह की समस्याओं का समाधान होता है। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के प्रयास को उन्होंने सराहा और कहा कि कोई भी संस्थान छोटा से ही बड़ा होता है। मीडिया में खबरें प्रकाशित होने पर प्रशासन से लेकर अन्य परेशानी जरूर होती है, लेकिन आगे चलकर समस्याओं का समाधान भी होता है. अरविंद सिंह ने कहा कि आज मीडिया जगत पर कॉरपोरेट घराने का कब्जा है, उसपर लगाम लगना चाहिए। कहा कि आज मीडिया जगत को अपना अस्तित्व बचाने की जरूरत है। वर्तमान समय मे कलम को शिथिल करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में आज मीडिया जगत को अपना अस्तित्व बचाने की जरूरत है।
समारोह में आजसू के वरिष्ट नेता चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पत्रकार क्या है इसका उदाहरण कोरोना काल में देखने को मिला। जहां कोरोना काल में पिता अपने पुत्र से मिलने से घबराते थे, वहीं पत्रकारों ने खुलकर उनके पास जाकर रिर्पोटिंग की। कहा कि पत्रकारों के कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम है। 
●डॉ0 मृत्युंजय कुमार बेहतर कार्य के लिए किए गए सम्मानित
आयोजित समारोह में आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ0 मृत्युंजय कुमार को कोरोनाकाल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने सम्मानित किया।

इन पत्रकारों को मिला सम्मान
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, राज किशोर सिंह उर्फ टिंकू, जगजीवन सिंह, संजय शर्मा, बसंत साहू, रवि झा, अशोक कुमर, जितेंद्र कुमार, सुजित कुमार, प्रेम सिंह, विपिन मिश्रा, अरविंद सिंह, सुशील कुमार, राज कर्मकार, गणेश प्रसाद, सुनील सिंह, गुर्जित सिंह, अभय लाभ, मलखान महतो, उत्तम कुमार, मनीष कुमार, सोनू सिंह, जगबंधू महतो, सुजीत कुमार, अजीत कुमार अज्जू, सुनिल पांडेय, नागेंद्र सिंह, अजीत लाभ आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही, समारोह में मौजूद अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से किया गया था जिसकी अतिथियों ने खूब सराहना की।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close