Breaking News

सनराइज इन्क्लेव में पॉलिटिकल किट्टी पार्टी का आयोजन Political kitty party organized in Sunrise Enclave




: 'पोलटिकल किट्टी'....।शायद ये शब्द सुनने मे कुछ अटपट्टा सा लगे। किंतु आदित्यपुर वार्ड संख्या 2 स्थित सनराइज इंक्लेव सोसायटी की महिलाएं जो प्रत्येक महीने अलग अलग थीम पर किट्टी का आयोजन करती है उन्होंने शुक्रवार को  महिला नेत्री और समाजसेवी मीरा तिवारी के नेतृत्व मे इसका आयोजन किया। इस किट्टी का थीम 'नेता जी' रखा गया और इस दौरान सभी महिलाएं नेत्री के वेशभूषा मे सम्मिलित हुई। किट्टी के दौरान एक राजनीतिक परिचर्चा भी रखा गया जिसमे सभी ने अपने- अपने विचार दिए। सभी को एक एक विषय दिया गया था जिसकी पर्ची मे जो विषय लिखा था उसके बारे मे भाषण देना था। विषयों मे प्रमुख राजनीति मे महिलाओ की भूमिका, शिक्षा, आरक्षण, आंदोलन, धरना, समाज मे व्याप्त कुरीतियाँ, नेता जी की भूमिका, वोट का अधिकार,अपना विधायक और सासद कैसा हो आदि कई अन्य राजनीतिक विषयों पर खुल कर चर्चा परिचर्चा हुई। इसके बाद सभी ने जलपान किया और दोपहर के भोजन का आनंद खुले असमान के नीचे धूप का आनंद लेते हुए लिया। अंत में शाम की कॉफी के साथ किट्टी का समापन हुआ। ज्ञात हो कि किट्टी शब्द से सबके जेहन मे नाच गाना, मस्ती, फोटो वीडियो, रील्स और तरह तरह के गेम का आनंद ही आता है। लेकिन आज समाज मे जो स्थिति है उस पर सभी वर्ग के लोगों को चिंतन करने की आवश्यकता है, तभी हमारा समाज स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर पायेगा। इस किट्टी मे हुए राजनीतिक परिचर्चा मे मुख्य रूप में मीरा तिवारी, ममता सिंह, रचिता श्रीवास्तव, तान्या गोश्वामी, मंजु चतुर्वेदी, अमरावती सिंह, अनिता श्रीवास्तव, नामिता सामद्, सीमा पाठक, अंजलि मजूमदार, रीना सिंह आदि ने भागीदारी निभाई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close