गम्हरिया : स्टूडेंट कॉर्नर संस्थान गम्हरिया का वार्षिक वनभोज रांची स्थित रीमिक्स जलप्रपात में रविवार को सम्पन्न हुआ। शिक्षक विश्वजीत, दीप तथा शिक्षिका दियोतिमा के नेतृत्व में आयोजित वमभोज में संस्थान के काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत समेत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियो की प्रस्तुति की गई। इस दौरान बच्चों ने उंक्त पर्यटन स्थल का भ्रमण कर काफी लुत्फ उठाया। इस मौके पर संस्थान
के संचालक चंचल साहू ने बताया कि यह संस्थान विगत 10 वर्षों से किताबी शिक्षा के अलावा कला, संगीत, नृत्य, चित्रांकन आदि के क्षेत्रों में बच्चो को निपुण कराने में जुटी है। इस मौके पर नेहा, सुवर्णा, कुमकुम समेत कई शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।
के संचालक चंचल साहू ने बताया कि यह संस्थान विगत 10 वर्षों से किताबी शिक्षा के अलावा कला, संगीत, नृत्य, चित्रांकन आदि के क्षेत्रों में बच्चो को निपुण कराने में जुटी है। इस मौके पर नेहा, सुवर्णा, कुमकुम समेत कई शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।
0 Comments