Breaking News

आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति की ओर से बाबा साहेब को पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि Adityapur-Gamhariya Development Committee paid tribute to Baba Saheb on his death anniversary

आदित्यपुर : आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आदित्यपुर- 2 स्थित अंबेडकर चौक पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंबेडकर के गुरु तथागत बुद्ध, ज्योति राव फुले व कबीर ने पूरे देश को शिक्षा, समानता और मानवता का संदेश दिया था। लेकिन आज कुछ लोग संविधान सम्मत अधिकारों को कटौती करने का असफल प्रयास करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को संविधान सम्मत आरक्षण लेने में 40 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा। तब जाकर 1992 में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू हुई। वर्ष 2018 में सरकार द्वारा एसटी/एससी प्रीवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट को बदलने तथा वर्ष 2019 में 13 प्वाइंट रोस्टर को बदलने का प्रयास किया गया। लेकिन संविधान और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोगों के विरोध के बाद सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। आज सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराया जा रहा है और लैटरल एंट्री के जरिए जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर बहालिया हो रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने अपने अधिकारों को बचाए रखने की चुनौती है।  उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर, ज्योति राव फुले, शहीद जयदेव प्रसाद और भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का समाज बनाने का संकल्प लेकर ही हम सामाजिक न्याय वर्ग के लोगों को मिले संविधान सम्मत अधिकार सुरक्षित रख सकते हैं। अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने आगे कहा कि आज देश में कुछ अवसरवादी लोग संविधान को बदलने की नाकाम कोशिश कर रहा हैं। ये वो लोग हैं जो देश की संस्कृति को गहराई से नहीं समझ रहे हैं। आज हमें संविधान को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है। हमारे पूर्वजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया। उसके बाद आजाद भारत में डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के जरिए सबको समान अधिकार दिया। आज सामाजिक न्याय विरोधी ताकते बीच-बीच में दलित पिछड़ों के अधिकारों को काटने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पिछड़ों दलितों के अधिकारों को बचाने के लिए उलगुलान करना होगा नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद लच्छू, सकला मार्डी, विनोद जायसवाल, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान, यदुनंदन राम, दुर्गा पंडित, भरत राम, विमल दास, दुर्गा बैठा, सुरेंद्र प्रसाद, सिमरन मेहरा, फुलेश्वर शाह आदि उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close