Breaking News

जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 70 मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार District police busted interstate motorcycle theft gang, four arrested with 70 motorcycles

करते थे मोटरसाइकिल चोरी और ग्रामीणों के बीच बने थे पुराना मोटरसाइकिल बेचनेवाले कारोबारी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए एक साथ चोरी के 70 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है। जिले के दलभंगा ओपी में मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। उसके बाद एसपी द्वारा विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। उंक्त टीम द्वारा रायडीह मोड, तमाड़ निवासी शंकर मांझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को सबसे पहले चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसके द्वारा रांची, चाईबासा, खूंटी,  जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब एक सौ से अधिक मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। उन चोरी के बाइक को सोसोडीह, कूचाई निवासी शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी ग्राम निवासी मंगल मुंडा के माध्यम से ग्रामीणों को फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उनके घर एवं उनके द्वारा जंगल में छुपा कर रखें चोरी के कुल 30 (तीस) मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस लगातार अभियान चलाकर इनके गिरोह द्वारा चोरी की गई 39 और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस ने  सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 मोटरसाइकिल चोरी के कांडों का उद्भेदन किया है। जबकि अन्य चोरी के बाइक का सत्यापन किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का है। ये सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दलभंगा ओपी थाना कांड  41, दिनांक 17 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ समीर सवैया, इंस्पेक्टर, अजय कुमार, नरसिंह मुण्डा,  गौरव कुमार, संतन तिवारी, बजरंग महतो, रविन्द्र मुंडा, राजेन्द्र कुमार, डील्सन बिरुआ, विनोद टुडू, रविकांत परासर, कुंजल, विनोद मांझी, रासबिहारी यादव आदि शामिल थे। एसपी ने कहा कि चोरी के 25 मोटरसाइकिल के कांड को सत्यापित किया गया है। शेष लोगों से भी उन्होंने आग्रह किया है कि अपनी मोटरसाइकिल की पहचान कर कोर्ट से एनओसी लेकर गाड़ी ले जाएं।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close