आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। इस अभियान के दौरान आदित्यपुर एस टाइप मोड़ से लेकर कल्पनापुरी स्थित नगर निगम कार्यालय, आदित्यपुर थाना रोड और अन्य क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सोमवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती और यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस बावत माइक के माध्यम से घोषणा की गई कि सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया जाए। निर्धारित समय सीमा के बाद व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा। बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर 24 घंटे बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान मुख्य सड़क और अन्य चिन्हित स्थानों पर जमीन अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का उद्देश्य मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू करना है। नगर निगम ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए अतिक्रमणकारियों को समय सीमा समाप्त होने के बाद कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जाएगी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने निवासियों से इस अभियान में समर्थन करने और सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। बताया कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments