आदित्यपुर : आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या 10 स्थित सामुदायिक भवन मे अस्तित्व संस्था द्वारा पूर्णिमा नेत्रलाय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे 200 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद 30 मरीजों का चयन किया गया। बताया गया है कि चयनित मोतियाबिंद पीड़ितों का नि:शुल्क ऑपरेशन आगामी 13 दिसंबर को पूर्णिमा नेत्रलाय में किया जाया जाएगा। इस दौरान आने वाले लोगों की ब्लड सुगर, कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप समेत जांच भी की गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबुज कुमार तथा संस्था की संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया।
इसके सफल आयोजन में पंचायती राज के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, रामाशंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मनोज चौरसिया, बैजयंती बारी, अनिता, अमृता, नूतन, मनीष, मौसमी, अशोक कुमार, अजय मिश्रा,
0 Comments