Breaking News

खोरठा के आदिकवि श्री निवास पानुरी की 104वीं जयंती लोहारबरवा, बरवड्डा धनबाद में मनाई गई The 104th birth anniversary of Khortha's first poet Shri Nivas Panuri was celebrated in Loharbarwa, Barwada Dhanbad

झारखंडी भाषा साहित्य के पुरोधा थे श्री निवास पानुरी: विनय तिवारी खोरठा गीतकार साहित्यकार
बरवअड्डा /धनबाद (Dhanbad) : खोरठा के आदिकवि स्व .श्री निवास पानुरी की 104वीं जयंती बुधवार को लोहारबरवा, वरवड्डा में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर लोहारवरवा में खोरठा कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन तोरण ने किया जबकि संचालन खोरठा साहित्यकार, गीतकार विनय तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात खोरठा के बाल्मीकि स्व0 श्री निवास पानुरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात खोरठा पत्रिका परासफुल, सरधाक फूल खोरठा कविता संग्रह किताब का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने खोरठा भाषा भाषी को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि सिंदरी के पूर्व विद्यायक आनंद महतो ने कहा कि भाषा के लिए सब को आगे आना होगा। इस अवसर पर खोरठा गीतकार, कवि एवं लेखक विनय तिवारी ने कहा कि खोरठा भाषा की पहचान खोरठा के आदिकवि स्व0 श्री निवास पानुरी की देन है। श्री निवास पानुरी ने अपनी लेखनी से खोरठा साहित्य को समृद्ध किया, एक पहचान दिलाई व करोड़ों लोगों की मातृभाषा खोरठा के सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया।  'परासफूल' खोरठा पत्रिका के संपादक एवं साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध ने कविता पाठ किया। इस मौके पर नेट इंडिया सुविधा कार्ड्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन भोला महतो ने कहा कि खोरठा को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिले, इसके लिए आज भी संघर्ष जारी है। नेतलाल यादव ने कहा कि खोरठा के विकास के लिए तन,मन, धन से सभी को लगना चाहिए। नेटलाल यादव ने कहा कि भाषा व संस्कृति के विकास के लिए सभी को आगे आना होगा। कहा कि जिस हिसाब से खोरठा गीत, संगीत, साहित्य एवं सिनेमा का विकास होना चाहिए अभी नहीं हो पाया है। मौके पर साहित्यकार, कवि व गीतकार विनय तिवारी, पुनीत साव, नेतलाल यादव, सुलेमान अंसारी, भीम कुमार, मदन मोहन तोरन, सरोज तिवारी, चितरंजन गोप लुकाठी, संजय वर्णवाल, नरसिंह पांडेय, राजेश ओझा, राज कुमार झा, प्रयाग महतो आदि ने कविता पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन गणेश चौरसिया नें किया। इस मौके पर निर्मला देवी, रेखा देवी, आशा देवी, कृष्णा चौरसिया, उत्तम चौरसिया, राजकिशोर पानुरी, रोहित पानुरी, जतिन पानुरी, राहुल पानुरी, राजीव तिवारी, अनमोल चौरसिया, अंशुमान, राजा बाबू, रुद्रप्रताप तिवारी आदि लोग शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close