●चाकुलिया से उड़ीसा के बड़ामारा तक बीते दिनों रेल लाइन के उद्घाटन के प्रति जताया आभार
जादूगोड़ा : आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन के महासचिव शंकर सोरेन ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संथाली ओलचिकी के संस्थापक स्व0 पंडित रघुनाथ मुर्मू को भारत रत्न अवार्ड देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी पांच सूत्री मांगों को लेकर जल्द ही राष्ट्रपति को पत्र भेज कर यह मांग की जाएगी। उनकी अन्य मांगों में सरना धर्म कोड को लागू करने, पंडित रघुनाथ मूर्ति की आदमकद मूर्ति जमशेदपुर के चौक-चौराहों पर लगाने, इंडिया करेंसी में संथाली ओलचिकी में अंकित करने की मांग आदि शामिल है। चाकुलिया से उड़ीसा में मयूरभंज के बड़ामारा तक रेल लाइन का बीते दिनों उदघाटन किए जाने पर असेका ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के प्रति आभार भी जताया है।
0 Comments