●यूसिल प्रबन्धन व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी कैडेट व बच्चों ने लिया हिस्सा
जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में यूसिल कर्मियों समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यूसिल प्रबन्धन व यूसिल की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान आगे आए। जिला उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को यूसिल माइंस गेट से कंपनी कॉलोनी तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसकी अगुवाई पीके साहू व सीआईएसएस के इंस्पेक्टर एसपी यादव ने किया। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला व पोटका विधानसभा में आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को रैली व स्लोगन के माध्यम से वोट देने की लोगों से अपील की गई। इस मतदाता जागरूकता रैली में हाथ में तख्तिया लिए परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के एनसीसी की छात्राओं व कंपनी की सुरक्षा में जुटी केंद्रीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने 'वोट है भविष्य का आधार, नहीं होने बेकार' समेत अन्य नारे लगाते चल रहे थे। रैली सुबह 9 बजे से शुरू होकर पूरे कॉलोनी में भ्रमण के बाद समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से पूरे यूसिल कॉलोनी, मार्केट में घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस जागरूकता रैली में यूसिल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के एनसीसी कैडर के अलावा से सीआईएसएस इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, उप निरीक्षक आरपी यादव, हेड कास्टेबल शंकर रप्पा पी, संतोष यादव, रवि राठौर आदि भी शामिल थे।
0 Comments