आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप के समीप बीते बुधवार की देर रात टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जगन्नाथपुर निवासी विनय सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर उससे 25 हजार रुपए नगद, एक सोने की अंगूठी और एक सोने के चेन लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल विनय सिंह को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। इस बाबत होश में आने के बाद विनय सिंह के बयान के आधार पर उंक्त युवकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बुधवार की रात वे अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप गम्हरिया के समीप अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद, गुड्डू सिंह और शुभम सिंह ने अपने 10-15 अज्ञात साथियों के साथ उसे घेरकर उसपर जानलेवा हमला किया और उसकी जेब मे रखे 25 हजार नगद, सोने की अंगूठी और सोने का चेन छहीनकर भाग निकले। बताया गया है कि भगाने के क्रम में सभी ने विनय को जान से मारने की धमकी भी दी। उन युवकों के चले जाने के बाद विनय ने फोन कर घटना की सूचना अपने बड़े भाई मुकेश कुमार सिंह को दी। उसके बाद वह बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मुकेश अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल होकर बेहोश पड़े विनय को उठाकर इलाज के लिए टीएमएच ले गए। बताया गया है कि उपरोक्त सभी युवक अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। विनय ने आशंका व्यक्त किया है कि उन युवको द्वारा उनके परिवार के साथ भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे दे। बताया जाता है कि अनूप प्रसाद इससे पूर्व भी गोली चालन की घटना में जेल जा चुका है। वह टीजीएस कंपनी का कर्मी है और स्क्रैप माफियाओं के साथ उसकी साठगांठ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments