●विद्यायक संजीव सरदार अगले 25 सालों तक करेंगे राज- मिहिर दास
●●जादूगोड़ा मोड़ चौक पहुंचा विद्यायक संजीव सरदार का विजय जुलूस, विद्यायक संजीव सरदार ने वीर शहीद सिद्धू कान्हु को किया नमन, कार्यकताओं में दिखा जीत का उत्साह
जादूगोड़ा : पोटका विधानसभा से झामुमो विद्यायक संजीव सरदार की दोबारा जीत के बाद आज मंगलवार को संध्या समय पूरे पोटका विस में विजय जुलूस भ्रमण के बाद संध्या समय जादूगोड़ा मोड़ चौक पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक संजीव सरदार कुछ देर के लिए जादूगोड़ा मोड़ चौक पर रुके व वीर शहीद सिद्धू-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद विजय जुलूस का काफिला आगे निकल पड़ा। इस दौरान भारी संख्या में शामिल कार्यकर्ताओ का विजय जुलूस में जोश व उत्साह दिखा।
कई कार्यकर्ता इस ठंड में भी अपने खुले शरीर में झामुमो का चुनाव चिन्ह के साथ इंडिया गठबंधन की 56 सीट को उकेर रखी थी,जो लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा। इस मौके पर झामुमो नेता मिहिर दास ने कहा कि पोटका विद्यायक संजीव अगले 25 साल तक पोटका से विधायक बने रहेंगे। उन्हें चुनौती देने वाला फिलहाल पोटका विधानसभा में कोई नहीं है। इस विजय जुलूस में झामुमो नेता कुणाल सारंगी ने भी शिरकत किया और विद्यायक संजीव सरदार की जीत को उनकी कार्यशैली व जनता के बीच उपलब्धता को जीत की कुंजी बताया।
0 Comments