Breaking News

तोपचांची प्रखंड के रोआम, ढांगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न Jharkhand Mukti Morcha's huge workers conference concluded in Roam, Dhangi of Topchanchi block

तोपचांची : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ढांगी पंचायत के ढांगी, रोआम मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झामुमो नेता केके तिवारी के नेतृत्व में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुई। सभी ने एकस्वर से विधायक मथुरा प्रसाद महतो को पुनः जिताकर हेमंत सरकार बनाने का प्रण लिया। इस दौरान आदिवासी नृत्य के साथ साथ खोरठा के सुपरस्टार मनोज देहाती एवं खोरठा गीतकार विनय तिवारी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जनता के रुझान से यह स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बनने वाली है। इस मौके पर झामुमो नेता केके तिवारी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।कार्यक्रम का संचालन झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव हिंदुस्तानी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम, केंद्रीय सदस्य अलाउद्दीन अंसारी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लालचंद महतो, सचिव नवल किशोर केवट, परितोष महतो, दिनेश महतो, अनुज महतो, गौरव तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि अमर महतो, राजीव हिंदुस्तानी, संजय तिवारी, समाजसेवी राजीव तिवारी, भोला तिवारी, सत्यम तिवारी, दुलाल तिवारी, दयाशंकर तिवारी, भरत महतो, कमलेश तिवारी, अर्जुन महतो, राजीव गोप, नारायण ठाकुर, कार्तिक रवानी, महेंद्र दास, रूपेश तिवारी, गोपाल महतो, सीताराम महतो, श्यामल तिवारी, कैलाश तिवारी, ध्रुव चौबे, शहाबुद्दीन अंसारी, पुरन महतो, संतोष रवानी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close