सरायकेला : जिले के चौका थाना अंतर्गत कुरली गांव में बीते रविवार की रात एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो वर्षीय बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन में जुट गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुरली गांव निवासी अशोक महतो की शादी वर्ष 2021 में चांडिल के रावताड़ा में मधुमिता महतो के साथ धूमधाम से हुई थी। अशोक महतो शेयर बाजार में पैसा लगाता था जिसको लेकर हमेशा पत्नी के साथ विवाद होते रहता था। बीती रात पत्नी मधुमिता अपने ससुर को खाना देने के बाद अपना और अपने पति का खाना लेकर घर के ऊपर वाले कमरे में गई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक हुई। तत्पश्चात, अशोक महतो ने गुस्से में आकर पत्नी और बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि घर में केवल फरार आरोपी रोहित महतो के वृद्ध पिता मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रात में भोजन के बाद अपने कमरे में सो रहे थे और सुबह इस घटना की जानकारी उन्हें मिली। इस घटना से गांव में गम और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा है, और लोग इस प्रकार की हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प ले रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments