◆मोरहाबादी में आयोजित समारोह में आगामी 28 नवंबर को सीएम पद का लेंगे शपथ
रांची(Ranchi) : रविवार को इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की करीब चार घन्टे तक चली बैठक में हेमंत सोरेन को गठबंधन दल का नेता चुना गया। इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक समाप्त होने के बाद सीएम सहित गठबंधन दल के नेता राजभवन पहुंचे जहां हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची भी सौंपी। इससे पूर्व उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। तत्पश्चात राज्यपाल द्वारा हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मोरहाबादी में आगामी 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा जहां हेमन्त सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। गौरतलब है कि इस बार गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं जिसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और माले को चार सीटें मिली है।
0 Comments