Breaking News

पेयजल समस्या को लेकर वार्ड 32 के निवासियों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन Residents of Ward 32 demonstrated in front of Municipal Corporation office regarding drinking water problem

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 22 में उत्पन्न पेयजल की गम्भीर समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह के नेतृत्व में उंक्त वार्ड के लोगो द्वारा नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने जिंदल कंपनी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल थे। इस मौक़े पर लोगों ने बताया कि जिंदल कंपनी द्वारा जबसे आदित्यपुर नगर निगम में पानी सप्लाई का काम लिया है तबसे समस्या और बढ़ गई है। पूर्व में पीएचईडी की जिम्मे पेयजल आपूर्ति  का काम था तो इतनी समस्याएं नहीं थी। पर, अब ऐसा लगता है जिंदल कंपनी आदित्यपुर नगर निगम के जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तरह नहीं कर पा रही है। दुर्गापूजा के समय से ही वार्ड 22 में पेयजल आपूर्ति की समस्या चल रही है। बताया गया है कि जल का प्रेशर कम होने के कारण कुछ घरों में पानी आता है तो कुछ घरों में नहीं आता है। अभी पर्व त्यौहार का समय है। लोगों के आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा का समय चल रहा है। ऐसे में यदि अगर पानी नहीं मिले तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर बबुआ सिंह ने बताया कि पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और वार्ड 22 की जनता आगामी13 नवंबर को वोट का बहिष्कार करेंगे। बताया गया कि इससे पूर्व भी इस समस्या को लेकर नगर निगम को ज्ञापन दिया गया था। किंतु, अबतक समाधान नहीं किया जा सका है। इस दौरान राजा घोष, हेमन्त प्रसाद, अभिषेक, रंजीत प्रसाद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close