Breaking News

साईं गुरुकुल ट्रस्ट की ट्रेनर मीता घोष बनी मिसेज इंडिया 2024 Sai Gurukul Trust trainer Mita Ghosh becomes Mrs. India 2024

आदित्यपुर : साईं गुरुकुल ट्रस्ट की योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष मिसेज इंडिया 2024 चुनी गई हैं. यह अवार्ड उन्हें पिछले दिनों नई दिल्ली में जेमस्टोन यूनिवर्स और ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगजीन द्वारा आयोजित था. जिसके द्वारा ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड के तहत मिस, मिसेज और मिस्टर इंडिया का चयन प्रतियोगिता के तहत किया गया. जिसमें मिसेज इंडिया 2024 का अवार्ड मीता घोष को मिला है. यह जानकारी प्रेसवार्ता में साईं गुरुकुल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए देश के 35 जगहों पर ऑडीशन हुआ था जिसमें 5-5 प्रतिभागियों को फाइनल टेस्ट के लिए चयन किया गया. फाइनल में मिसेज इंडिया 2024 के लिए मीता घोष ने बाजी मारी. उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका चौधरी ने ताज पहनाया और अवार्ड देकर पुरस्कृत किया।प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के निदेशक देव कुमार ने बताया कि मीता घोष जमशेदपुर के परसूडीह की रहनेवाली हैं और साईं गुरुकुल ट्रस्ट में 1 वर्ष से बतौर प्रशिक्षण दे रही हैं. मीता घोष को इससे पूर्व 2023 में झारखंड चार्मिंग फेस में प्रथम स्थान मिला था, इसके अलावा 2023 में ही टाटा अर्बन सर्विसेज द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो में पहला स्थान, 2024 में सनी फोटोग्राफी द्वारा आयोजित मॉडलिंग ऑफ द ईयर का अवार्ड, और टैलेंट का जमशेदपुर 2024 में भी फर्स्ट रनर अप का अवार्ड जीत चुकी हैं. प्रेसवार्ता में देव कुमार के साथ मीता घोष, मीनू टूडू, रिंकी कुमारी महतो और अलीशा महतो मौजूद रहीं.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close