Breaking News

पीडीएस दुकानदार संघ के प्रदेश सचिव फूलकान्त झा ने पर्व के मद्देनजर चीनी आपूर्ति करने की मांग State Secretary of PDS Shopkeepers Association Phoolkant Jha demanded to supply sugar in view of the festival

सरायकेला : दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ पूजा के मद्देनजर राज्य के समस्त एनएफएस तथा सफेद कार्डधारकों को दो-दो किलोग्राम चीनी आपूर्ति करने की मांग वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह और जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रदेश सचिव फूलकांत झा ने राज्य सरकार से की है। उन्होंने राज्य के एनएफएस 5.80 लाख परिवार, 16 लाख ग्रीन कार्डधारक तथा 3.50 लाख सफेद कार्डधारियों को उक्त लाभ देने की मांग की है। श्री झा ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने लोगों को धोखे में रखा। उन्होंने महज एक लीटर केरोसीन तेल देने का वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग किया है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close