सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन के अंतिम दिन राज्य के सबसे हॉट सीट सरायकेला विस क्षेत्र से शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने अपने समर्थकों के साथ सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि आदिवासी मूलवासी की भूमि बचाने और विस्थापितों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्राथमिकताओं को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे।
0 Comments