●बेहतर झारखंड के निर्माण हेतु एनडीए की जीत जरूरी - सहिस
पटमदा : सोमवार को एनडीए समर्थित उम्मीदवार आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस को जुगसलाई विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर बोड़ाम, बेलटाँड, कटिन समेत अन्य क्षेत्रों में जगह जगह पर खड़े एनडीए के युवा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, जीत के प्रति आश्वस्त होकर खुशी प्रकट करते हुए पूरी एकजुटता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ पूरी मजबूती के साथ लड़ने और जितने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि बेहतर झारखंड के निर्माण हेतु एनडीए का सत्ता में आना आवश्यक है। हम सभी आपसी समन्वय बना कर और अधिक से अधिक सीट जीतकर एनडीए को मजबूत बनाएंगे। यही संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्र में सभी बूथों पर लग जाना है और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए आजसू और भाजपा के साथ साथ लोजपा और जदयू के भी कार्यकर्ताओं नेताओ संग जीत का आगाज करना है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से शान्तनु मुखर्जी, मृत्युंजय सिंह, प्रबोध महतो, रामनाथ महतो, प्रदीप महतो, संदीप मिश्रा, कृपासिन्धु महतो, श्रीमंत मिश्रा, वंशी दास, मनोहर महतो, किशोर सिंह समेत कई एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Comments