गम्हरिया : पुरस्कार वितरण के साथ ही होटल पारस हाइट्स में आयोजित प्रथम दो दिवसीय बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपेन फीडे रैपिड एवं ब्लीट्ज़ चेस प्रतियोगिता 2024 का समापन हो गया। इसमें भाग लेने पश्चिम बंगाल से आए ग्रैंडमास्टर मित्राभा गुहा दोनों प्रतियोगिता में विजयी रहे। उन्होने रैपिड वर्ग मे 9 मे से 8.5 अंक बनाकर 31,000 रूपया नगद राशि तथा ब्लीट्ज़ वर्ग मे 9 में 9 अंक बनाकर 15,000 रुपया नगद राशि अपने नाम की। विदित है कि मित्रभा गुहा गत वर्ष के कॉमनवैल्थ विजेता भी रहे है। रैपिड वर्ग मे दूसरे स्थान पर बिहार के कुमार गौरव रहे जिन्होने 8 अंक बनाकर 21,000/- रुपया नगद पुरस्कार जीता। वहीं, 7.5 अंक बनाकर बंगाल के अनुस्तूप विश्वास, बिहार के सुधीर कुमार सिन्हा, ओड़ीशा के जगदीश बारीक क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर रहे जिन्हे क्रमश: 15,000/-, 12,000/-, व 10,000/- रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। दूसरी ओर, ब्लीट्ज़ वर्ग मे बंगाल के ग्रैंडमास्टर सप्तऋषि रॉय चौधरी उपविजेता रहे जिन्होने 8 अंक बनाकर 10,000/- रुपय नगद राशि जीती। वहीं, 8 अंक बनाकर बिहार के सुधीर सिन्हा तथा कुमार गौरव तीसरे और चौथे स्थान पर रहे जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 8,000/- व 7,000/- रुपए नगद दिया गया। इसी प्रकार, पांचवे स्थान पर बंगाल के रणजीत मजूमदार रहे जिन्होने 7.5 अंक बनाकर 5000// रुपए नगद पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा रैपिड के 1400-1500 रेटिंग कैटेगरी मे बंगाल के रेयांश जगनानी, 1500-1600 वर्ग मे झारखंड के स्वस्तिक बनर्जी, 1600-1700 वर्ग मे झारखंड के हर्ष कुमार झा, 1700-1800 वर्ग मे ओड़ीशा के कर्जी मणींद्र विजेता घोषित किए गए जिन्हें कुल 2500/- रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं, कोल्हान मे कौशल कुमार झा तथा सरायकेला जिला में प्रेम कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। साथ ही अंडर 7 से लेकर अंडर 15 तक के बालक एवं बालिका वर्ग के शीर्ष तीन खिलाड़ियो को कुल 60 ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजक की ओर से प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी शंभूनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि अरुण पाठक, आशा सिंघानिया, संघ के संरक्षक एनके सिंह अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजू चौधरी, विनोद कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सचिव अजय कुमार, एनके तिवारी, जयंत भूयाण, चीफ आर्बिटर विशाल कुमार मिंज, झारखंड शतरंज संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार, आदि उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments