Breaking News

लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा संघर्ष समिति के प्रत्याशी भागीरथी हांसदा ने पोटका से किया नामांकन Loktantrik Krantikari Morcha Sangharsh Samiti candidate Bhagirathi Hansda filed nomination from Potka

पोटका में भ्रष्टाचार के अड्डा को खत्म करेंगे- भागीरथी हांसदा
जादूगोड़ा : पोटका विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रित क्रांतिकारी  मोर्चा संघर्ष समिति के प्रत्याशी भागीरथी हांसदा उर्फ विल्ट हांसदा ने गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी  के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने नरवा पहाड़ से जमशेपुर तक अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाली। इस दौरान समर्थकों में जबरदस्त जोश दिखा। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई तथा कहा कि पोटका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जिसे हर हाल में ध्वस्त करेंगे। क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं और भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा होगा जिसके जरिए वे जनता से वोट मांगेगे और जयराम महतो की पार्टी को मजबूत कर  उन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close