सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में वीएएफ प्रशिक्षण एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगो को भी लोकतंत्र के निर्माण में भाग लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी और कर्मियों को मतदान दिवस के दिन विशेष सवैतनिक अवकाश के सम्बन्ध में जानकारी देकर आगामी 13 नवंबर को अपने मतदान केंद्र जाकर अवश्य मतदान करने की अपील की गई।
0 Comments