Breaking News

झारखंड में इंडिया गठबंधन टूटा, सीपीआई(एमएल) ने लिया अलग होने का फैसला India alliance breaks up in Jharkhand, CPI(ML) takes decision to separate

रांची(Ranchi) : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान ने एक बड़ा मोड़ ले लिया है। सीट शेयरिंग को लेकर सहमति न बन पाने के चलते सीपीआई(एमएल) ने गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया है। यह निर्णय तब आया है जब चुनाव नजदीक हैं और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' एकजुटता का संदेश देने की कोशिश कर रहा था। सीपीआई (एमएल) ने गठबंधन से अलग होते हुए तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। सीपीआई माले ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की। इसमें राजधनवार, निरसा और सिंदरी से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। राजधनवार से राजकुमार यादव, निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को टिकट दिया गया है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने इस सूची को जारी करते हुए कहा कि यह सूची फिलहाल अधूरी है और जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। झारखंड में इंडिया गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। खासकर राजधनवार विधानसभा सीट को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और सीपीआई(एमएल) के बीच विवाद बढ़ गया था। इस खींचतान के बीच सीपीआई(एमएल) ने गठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया, जिससे गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। यह फैसला तब आया जब झारखंड में अन्य दलों के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close